GNM 2nd Year, Medical Surgical Nursing-II, Breast Cancer And Cervix Cancer

Hello Dear,

आप सभी GNM first year Students को स्वागत करता हूं। 

GNM Second year All Students Welcome Back To New Post GNM Second Year Medical Surgical Nursing-II Important Questions Answers In Hindi.


आज आप सभी के बीच में GNM Second Year के सबसे महत्त्वपूर्ण विषय Medical Surgical Nursing-II से प्रशन को लिया गया हैं जिसका विवरण चर्चा नीचे दिए गए हैं। तो चलिए देखते हैं। 

Cancer Awareness, Cervix Cancer , Breast Cancer Treatment Of Breast Cancer, Treatment Of Cervix Cancer, Symptoms Of Breast Cancer, Symptoms Of Cervix Cancer, GNM Second Year MEDICAL Surgical Nursing-II, Important Questions Answer GNM Second Year Notes In Hindi, Cervix Cancer In Hindi Notes, Breast Cancer In Hindi Notes.


Q. स्तन कैंसर क्या है?

स्तन कैंसर के कारण क्या हैं?

स्तन कैंसर के चिन्ह, लक्षण व उपचार लिखिए।

What is breast cancer?

What are the causes of breast cancer?

Write down the sign and symptoms and treatment of breast cancer.


उत्तर- स्तन कैंसर (Breast Cancer) - यह एक असामान्य स्थिति है जिसमें स्तन ऊतकों में कैंसर विकसित हो जाता है।

 जब स्तनों की कोशिकाएँ असामान्य एवं अनियंत्रित विभाजित होकर नई कोशिकाओं की गांठ बनाती हैं तो इसे स्तन कैंसर कहते हैं।

 (Breast cancer is defined as malignant growth of breast tissue).


स्तन कैंसर के कारण (Causes of Breast Cancer) -


 स्तन कैंसर के कुछ प्रमुख कारण निम्नलिखित होते हैं- 


• मासिक धर्म कम आयु में आरंभ एवं अधिक आयु में बंद होना (Early menarche and late menopause)

विकिरणों से संपर्क (Radiation exposure)

• हार्मोनल औषधियाँ लेना (Hormonal therapy)

अधिक तैलीय भोजन (Highly oily food)

मोटापा (Obesity)

• उच्च रक्तचाप (Hypertension)

• मद्यपान (Alcoholism)

• धूम्रपान (Smoking)

• स्तनपान नहीं कराना (Avoiding of breast feeding) 

• बार-बार संक्रमण होना (Recurrent mastitis)

• स्तन में सामान्य गांठ होना (Previous or prior breast lump)

गर्भाशयी एवं अंडाशय कैंसर (Endometerial and ovarian cancer)

• स्तन में चोट लगना (Breast trauma)


लक्षण (Sign and Symptoms) -


 स्तन कैंसर में निम्न लक्षण प्रकट होते हैं-


• स्तन में सूजन (Edema in breast)

• स्तन में गांठ होना (Lump in breast)

• स्तनों से असामान्य स्त्रवण होना (Abnormal secretion)

• स्तन की सममिति परिवर्तित होना (Change in breast symmetry)

Nipple के चारों ओर पपड़ी बन जाना (Scaly skin)

• बुखार (Fever)

• स्तन में जलन होना (Burning in breast)

• स्तन में खुजली (Pruritus in breast)

• रोगी अपने हाथों से गांठ महसूस कर सकता है।


उपचार (Treatment) – शल्य चिकित्सा अर्थात् मैस्टेक्टॉमी (mastectomy) इस कैंसर का सर्वाधिक उपयुक्त उपाय है.


मैस्टेक्टॉमी कई प्रकार की होती है-


• Lumpectomy

• Partial masetectomy

• Radical mastectomy

• Segmental mastectomy 

• Total mastectomy

• Axillary node dissection


अन्य उपचार (Other treatment) -


• विकिरण चिकित्सा (Radiation therapy)


कीमोथैरेपी (Chemotherapy)


Q. सर्विक्स कैंसर क्या है? इसके कारण, प्रकार, लक्षण, निदान व प्रबंधन लिखिए।

What is cervix cancer? Write its causes, types, symptoms, diagnosis and management.


उत्तर- गर्भाशय मुखीय कैंसर (Cervical Cancer) - गर्भाशय की सर्विक्स की कोशिकाओं में अनियंत्रित विभाजन होने से कैंसर की स्थिति उत्पन्न होती है। यह स्त्रियों में सर्वाधिक होने वाला कैंसर है।


प्रकार (Types) -

• Ecto cervix cancer

• Endo cervix cancer

कारण (Causes) -


• HPV संक्रमण (HPV infection)

यौन संचारित रोग (STD)

हार्मोन्स स्तर में अनियमितता (Hormonal irregularity)


लक्षण (Symptoms) -


• भूख न लगना ( Anorexia)

• कमर में दर्द (Backache)

दुर्गंधयुक्त योनिस्राव (Foul smelling vaginal discharge)

• अनियमित योनि रक्तस्त्राव (Irregular vaginal bleeding)

• मूत्र त्यागने में कठिनाई एवं दर्द (Dysuria)

• रक्ताल्पता (Anemia)

• श्रोणि प्रदेश में दर्द (Pelvic pain)


निदान (Diagnosis) -

• Vaginal examination

• Pap smear test

• MRI • CT scan

Vaginal swab culture

• Cervical cytological examination


उपचार (Treatment) - इसका उपचार कैंसर की अवस्था के ऊपर निर्भर करता है-


1. रेडियोथैरेपी (Radiotherapy) – इसमें कैंसर ग्रस्त कोशिकाओं पर रेडिएशन डाली जाती हैं जो कैंसर कोशिकाओं को - नष्ट कर देती हैं। यह आंतरिक व बाह्य अथवा दोनों प्रकार की हो सकती है।


2. क्रायोसर्जरी (Cryosurgery ) – इसमें अत्यधिक कम तापमान पर कैंसरग्रस्त कोशिकाओं को नष्ट किया जाता है।

 

3. समूल गर्भाशयोच्छेदन (Radical Hysterectomy) - 

यदि कैंसर invasive stage में है तो hysterectomy की जाती है। इसमें गर्भाशय के साथ उसके सहायक अंगों जैसे- फैलोपियन ट्यूब अण्डाशय आदि को भी सर्जरी द्वारा हटा दिया जाता है।


नर्सिंग प्रबंधन (Nursing Management ).


1. रोगी की समस्या पूछकर उसका सकारात्मक ढंग से जवाब देना चाहिए।


2. रोगी के जैविक चिन्हों को नियमित अंतराल से जाँचना चाहिए।


3. रोगी से उसके दर्द की गंभीरता पूछकर दर्दनिवारक दवाईयां देनी चाहिए।


 4. संक्रमण से बचाव के लिए चिकित्सक निर्देशानुसार एन्टिबायोटिक्स समय पर रोगी को देने चाहिए।


5. सर्जरी स्थल की नियमित अंतराल से ड्रेसिंग करनी चाहिए।


6. पैरीनियम क्षेत्र की स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए।


7. योनि मार्ग से होने वाले निष्कासन का सावधानीपूर्ण निरीक्षण करके नोट करना चाहिए।


8. रोगी को आरामदायक बिस्तर व स्थिति प्रदान करनी चाहिए।


9. किसी भी तरह की जटिलता होने पर तुरंत चिकित्सक को सूचित करना चाहिए।


Cancer Awareness, Cervix Cancer , Breast Cancer Treatment Of Breast Cancer, Treatment Of Cervix Cancer, Symptoms Of Breast Cancer, Symptoms Of Cervix Cancer, GNM Second Year MEDICAL Surgical Nursing-II, Important Questions Answer GNM Second Year Notes In Hindi, Cervix Cancer In Hindi Notes, Breast Cancer In Hindi Notes.


Download PDF:- Click Here