FON / first year/ First Aid of Burn,Snake Bite ,Shock

आज आप सभी GNM First year Students के बीच Fundamentals of nursing के कुछ महत्तवपूर्ण प्रशन के ऊपर चर्चा करने वाले जो प्रश्न आप सभी को नीचे देखने को मिलेगा। GNM first year exam questions, GNM Exam First, GNM Exam First Year Notes, GNM Nursing First Year Notes Hindi.


यहां जो प्रशन दिया गया हैं ओ आपके Exam के दृष्टिकोण से बहुत महत्तवपूर्ण होने वाला हैं तो चलिए देखते हैं कौन कौन से Questions हैं जिसके ऊपर चर्चा किया गया हैं।

नीचे दिए गए प्रश्नों में  प्राथमिक सहायता और नर्सिंग देखभाल के बारे में लिखना है जिसमे सांप काटे हुए मरीज का, अघात मरीज के Shock , Burning Patients जले हुए मरीज और सर्जिकल I.C.U मरीज के लिए।



Q. सर्जिकल आई.सी.यू. वार्ड में भर्ती मरीज के लिए नर्सिंग देखभाल योजना बनाये।

Make a nursing care plan for a patient who is admitted in surgical I.C.U. 

सर्जिकल आई.सी.यू. वार्ड में भर्ती मरीज के लिए नर्सिंग देखभाल-

1. रोगी के जैविक चिन्ह व श्वसन मार्ग को चैक करना ।

2. घाव की ड्रेसिंग एवं ड्रेनेज सिस्टम को चेक करना चाहिए।

3. आई.वी. ट्यूब, नेजोगेस्ट्रिक ट्यूब, कैथेटर आदि की देखभाल करना।

4. रोगी को आरामदायक स्थिति प्रदान करना व बैड सोर से बचाने के लिए बार-बार स्थिति बदलना।

5. चिकित्सक के आदेशानुसार आई. वी. ड्रिप द्वारा फ्लूड प्रदान करना।

6. रोगी के पोषण स्तर को जाँचना ।

7. रोगी का इनपुट आउटपुट चार्ट बनाना ।

8. किसी भी प्रकार की असामान्यता दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक को सूचित करना ।

9. रोगी के शरीर में द्रव आयतन के सामान्य स्तर को बनाए रखें।

10. रोगी को आवश्यकतानुसार व्यायाम करना।



आघात Shok वाले मरीज के प्राथमिक सहायता (First Aid ).


1. रोगी को हिलाएं-डुलाएं नहीं।

2. अगर रक्तस्त्राव (bleeding) हो रहा हो तो उसे डायरेक्ट प्रेशर से रोकें।


3. रोगी को सीधा लिटा दें, सिर नीचे को रखें व दोनों टांगें ऊपर की तरफ 30 से.मी. तक उठाएं ताकि टांगों से रक्त का प्रवाह शरीर में सही बना रहे।


4. अगर कपड़े तंग हों तो उन्हें ढ़ीले करें व व्यक्ति को कोट या कंबल उड़ा दें।

5. गर्म पानी की बोतल या इलैक्ट्रिक ब्लेंकेट इस्तेमाल न करें।


6. रोगी को खाने या पीने के लिए कुछ न दें। अगर अस्पताल में पहुंचने में काफी देर हो सकती है और व्यक्ति होश में है तो थोड़े पानी या नमक पानी का घोल दे सकते हैं।


7. रोगी को अकेला न छोड़ें एवं उसे सांत्वना दें।

8. यदि रोगी अचेत है तो वायु मार्ग खोलें एवं जरूरी हो तो बचाव प्रणाली की ABC पूरी करें।

9. रोगी को रिकवरी पोजिशन में रखें।

10. रोगी को तुरंत अस्पताल में शिफ्ट करें।


प्राथमिक सहायता (First Aid ) सांप काटे हुए के लिए  -


1. सबसे पहले रोगी को जमीन पर लिटा दें, और उसे हिलने न दें ताकि विष का प्रवाह कम रहे।


2. अगर संभव हो तो काटे हुए अंग को हृदय से नीचे रखें।

2. दंश वाले भाग को साफ पानी या साबुन (डिटॉल) के पानी से धोकर बर्फ का पैक लगाएं।

3. काटे हुए भाग के 2 से 4 इंच ऊपर एक बैंड बाँध दें। ध्यान रहे कि बैंड से रक्तप्रवाह न रुके।

4. काटे हुए भाग को साबुन और पानी से धोएं।

5. एक ब्लेड से एक-चौथाई इंच गहरा कट दंश के निशान पर लंबाई में लगाएं।

6. कट में से विष को सक्शन कस्पस से चूस कर बाहर निकालें व विष को थूक दें।

7. घाव पर पट्टी बाँध दें व रोगी को जितनी जल्दी हो सके अस्पताल लेकर जाएं।

8. अगर संभव हो तो पता करें कि किस सांप ने काटा है ताकि सही चिकित्सा हो सके।


Q. जलना (Burn) - 

विद्युत प्रवाह, गर्म धातु, आग, जलता पैट्रोल, रासायनिक पदार्थ आदि के संपर्क में आने के कारण हुए घावों को जलना कहते हैं।

झुलसना (Scalds) – गर्म पानी, भाप, गर्म तैल या घी आदि के संपर्क में आने पर हुए घावों को झुलसना कहते हैं। झुलसने 1 में भी जलने के समान घाव होते हैं।


सामान्य जले हुए घावों के लिए प्राथमिक उपचार (First Aid for Minor Burns and Scalds) -


1. व्यक्ति को शांत करें।

2. जले हुए अंग को 10-15 मिनट के लिए चलते हुए ठंडे पानी के नीचे रखें।

3. यदि घायल ने कोई अंगूठी, चूड़ी, घड़ी, जूता, कपड़ा पहन रखा हो तो उसे ध्यानपूर्वक उतार दें।

4. किसी भी छाले या फफोले को न फोड़ें।

5. घाव की ड्रेसिंग कर दें।

6. घाव पर चिपकने वाली पट्टी का इस्तेमाल न करें।

7. घायल को अधिक मात्रा में पेय पदार्थ दें।

8. घाव पर किसी भी प्रकार का लोशन या मरहम न लगाएं।

9. यदि घाव के गंभीर होने की आशंका हो तो चिकित्सीय मदद प्राप्त करें।


गंभीर जले हुए घावों के लिए प्राथमिक उपचार (First Aid for Severe Burns and Scalds) -


1. घायल को दिलासा एवं सहारा दें।

2. घायल ने अगर अंगूठी, घड़ी, चूड़ी, जूते आदि पहन रखे हों तो ध्यानपूर्वक उतार दें।

3. जला हुआ भाग अगर गर्म है और दर्द हो तो उस पर ठंडा पानी डालें जब तक कि दर्द से राहत न हो।

4. जले हुए भाग पर अगर कपड़े हों तो उसे उतारने की कोशिश न करें इससे त्वचा भी हट सकती है।

5. जले हुए भाग पर कुछ न रखें।

6. जले हुए भाग की विसंक्रमित ड्रेसिंग से पट्टी करें।

7. आघात का उपचार करें।

8. यदि घायल अचेत हो तो उसका वायु मार्ग खोलें एवं आवश्यक हो तो बचाव प्रणाली की ABC को पूरा करें। घायल को रिकवरी पोजिशन में रखें।

9. घायल को तुरंत प्राथमिक उपचार बनाते हुए अस्पताल में स्थानांतरित करें।


GNM first year exam, GNM first year Notes Hindi , GNM nursing notes Hindi me, fundamentals of nursing GNM first year notes in Hindi , GNM notes PDF download fundamentals of nursing.


Pdf Download :-  click here