Medical Surgical Nursing-I, Brain Tumor, Goitre Thyroidectomy And Different Medicine their Uses

Medical Surgical Nursing-I, GNM Second Year Notes Hindi Mein, Medical Surgical Nursing-I Notes For GNM Nursing Students Exam Paper. 

Today Discuss About 3 Most Important Questions Answer GNM Second Year Subject Medical Surgical Nursing-I.


 Q. ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor)


मस्तिष्क में कोशिकाओं (cells) की असामान्य (abnormal), अनियंत्रित (uncontrolled) तथा un-coordinated वृद्धि होना ब्रेन ट्यूमर (brain tumor) कहलाता है।


कारण (Causes) -


जेनेटिक फैक्टर

• Epstein barr virus संक्रमण

• Exposure to vinyl chloride


लक्षण (Symptoms) -


• सिरदर्द (सुबह के समय अधिक होना)

. दौरे आना

• चलने में परेशानी

• बोलने में परेशानी

• चक्कर आना

• चेतना स्तर बदलना


निदान (Diagnosis) -


इतिवृत लेना

• शारीरिक परीक्षण

• C.T.Scan

• Skull X-ray

• MRI

• EEG

• Biopsy Examination


उपचार (Treatment) -

1. रेडियोथैरेपी (Radiotherapy)

2. कीमोथैरेपी (Chemotherapy)

3. Craniotomy सर्जरी द्वारा ट्यूमर को निकालना


Q. (अ) आप गॉयटर से क्या समझती हैं?

What do you understand with goitre? 


गॉयटर (Goitre) - असामान्य रूप से थॉयराइड ग्लैण्ड का बढ़ जाना गॉयटर कहलाता है।


(ब) गॉयटर के लक्षण लिखिए।

What are the signs and symptoms of goitre?


लक्षण (Symptoms) - -

• निगलने में परेशानी (difficulty in swallowing

• गले में सूजन (swelling at base of neck)

खाँसी (cough)

आवाज़ में भारीपन (hoarseness)

• साँस लेने में परेशानी (difficulty in breathing)

• गले में दबाव महसूस होना (tight feeling in throat)


Q. थॉयरोडेक्टोमी ऑपरेशन के बाद नर्सिंग की छः मुख्य बातें (पाइन्ट) लिखिये।

What are the six important points of nursing care after thyroidectomy.


थॉयरोडेक्टोमी (Thyroidectomy) – थाइरॉयड ग्रंथि को पूर्ण अथवा आंशिक रूप से काट कर अलग कर देने की शल्य चिकित्सा को थॉयरोडेक्टोमी कहते हैं।


थॉयरोडेक्टोमी ऑपरेशन के बाद नर्सिंग प्रबंधन

 (Post Operative Care of Thyroidectomy Patient) - -


1. सर्जरी वाले दिन रोगी को एन.पी.ओ. रखें।

2. आई. वी. फ्लूड को चिकित्सक के निर्देशानुसार प्रदान करें।


3. चिकित्सक के निर्देशानुसार दर्द के लिए रोगी को एनलजेसिक निरंतर रूप से दें।

4. रोगी को सेमी-फाउलर्स पॉजिशन में रखें।


5. अधिक मात्रा में रक्तस्राव जीवन के लिए खतरा हो सकता है इसके लिए ड्रेसिंग को निरंतर रूप से चैक करें व आवश्यकता होने पर ड्रेसिंग को बदलें।


6. हाइपोकैल्शिमिया की पहचान करें व चिकित्सक को तुरंत सूचित करें।

7. रोगी को शिक्षा दें की थॉइरॉयड ग्रंथि को हटाने के कारण अब T3 एवं T4 हार्मोन की उत्पत्ति नहीं होगी इसके लिए प्रतिदिन लीवोथाइरॉक्सिन ( levothyroxine) प्रतिदिन खाली पेट एक गिलास पानी के साथ लेनी होगी।


Q. विभिन्न बिमारियों में उपयोगी दवाईयां

Different Medicines Is Uses In I'll.


DOWNLOAD PDF:- Click Here