Child Health Nursing - MCQ Objectives Questions - 60+ Questions Hindi Mein

GNM Second Year Important Objectives MCQ Child Health Nursing. CHILD Health Nursing Objective Questions Hindi Mein. Multiple choice questions GNM 2nd Year Objective.



 Q.1. यूनिवर्सल इम्युनाइजेशन प्रोग्राम का पुराना नाम है


(a) EPI


(b) PPI


(c) BFHI


(d) RCH


उत्तर (a) EPI


Q.2. कोलोस्ट्रम स्त्रवित होता है 


(a) शिशु जन्म के बाद पहले सात दिन तक


(b) शिशु जन्म के बाद पहले 15 दिनों तक


(c) शिशु जन्मोपरांत पहले 3 दिन तक


(d) जन्मोपरांत प्रथम 30 दिन तक


उत्तर (c) शिशु जन्मोपरांत पहले 3 दिन तक


 Q.3. नवजात शिशु का पहला मल कहलाता है


(a) पीला मल (Yellow stool)


(b) काला मल (Black stool)


(c) यूकोनियम (Uconium)


(d) मीकोनियम (Meconium)


उत्तर (d) मीकोनियम (Meconium) 


Q.4. सामान्य शिशु का अपगार योग होता है


(a) 4-6


(b) 7-10


(c) 0-3


(d) 5-6


उत्तर (b) 7-10


Q.5.रोग जिसमें कोपलिक्स स्पोट्स पाए जाते हैं


(a) हैजा (Cholera)


(b) खसरा (Measles )


(c) कूकर खांसी (Whooping cough) 


(d) मियादी बुखार (Typhoid)


उत्तर (b) खसरा (Measles)


Q.6. एच.आई.वी. संक्रमण से पीड़ित बच्चे को दिया

जाने वाला उपचार कहलाता है


(a) एफ. आर. टी. (FRT) 


(b) ए. आर. टी. (ART)


(c) ओ.पी.टी. (OPT)


 (d) एम.डी.टी. (MDT)


उत्तर     (b) ए.आर.टी. (ART)


Q.7.दूध के दांतों की संख्या होती है।


(a) 12


 (b) 16


(c) 20


(d) 24


उत्तर (c) 20


Q.8. ब्लड क्लोटिंग फैक्टर्स के निर्माण को प्रेरित करने

वाला विटामिन है।


(a) विटामिन सी (Vitamin C )


(b) विटामिन डी (Vitamin D )


(c) विटामिन ई (Vitamin E)


(d) विटामिन के (Vitamin K


उत्तर  (d) विटामिन के (Vitamin K )


Q.9.संयुक्त राष्ट्र द्वारा बच्चे के अधिकारों की घोषणा किस वर्ष में स्वीकार की गयी


(a) 1956


(b) 1959


(c) 1974


(d) 1986


उत्तर  (b) 1959


Q.10. गर्भधारण की उम्र 37 हफ्ते पूर्ण होने से पहले जन्मे

शिशु को कहते हैं


(a) नवजात शिशु (New born


(b) अपरिपक्व (Pre term)


(c) जन्म के समय कम वजन (Low birth weight)


(d) कार्यकाल (Post term)


उत्तर.       (b) अपरिपक्व (Pre term)


Q.11. बच्चे की वृद्धि माप सकते हैं।


(a) कि.ग्रा. में (Inkg.) (b) से.मी. में (Incm.)


(c) पाउण्ड्स में (In pounds )


(d) लीटर में (In litre)


उत्तर (b) से.मी. में (Incm.)


Q.12. एण्टीरियर फोण्टानेल का दूसरा नाम है


(a) सूचर (Suture)


(b) अल्फा (Alpha)


(c) ब्रेग्मा (Bregma)


(d) लेम्बडॉयड (Lambdoid)


उत्तर (c) ब्रेग्मा (Bregma)


Q.13. बी. सी. जी. बचाव के लिए दिया जाता है


(a) पोलियो (Polio)


(b) मीजल्स (Measles )


(c) डिफ्थीरिया (Diphtheria)


(d) क्षय रोग (Tuberculosis)


उत्तर. (d) क्षय रोग (Tuberculosis)


Q.14. स्तन दूध में इम्युनोग्लोब्यूलिन पाया जाता है



(a) IgA


(b) IgG


(c) IgM


 (d) Igl


उत्तर     (a) lgA


Q.15. अपगार स्कोरिंग की कुल अंक हैं


(a) 10


(b) 15


(c) 25

 

(d) 12


उत्तर (a) 10


Q.16. विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है


(a) जुलाई का प्रथम सप्ताह


(b) अगस्त का द्वितीय सप्ताह


(c) अगस्त का प्रथम सप्ताह


(d) जुलाई का द्वितीय सप्ताह


उत्तर.   (c) अगस्त का प्रथम सप्ताह


Q.17. कॉप्लिक स्पॉट एक निदान चिन्ह है


(a) डिफ्थीरिया (Diphtheria) 


(b) परट्यूसिस (Pertusis)


(c) मीजल्स (Measles)


(d) मम्प्स ( Mumps)


उत्तर (c) मीजल्स (Measles)


Q.18. बी.सी.जी. दिया जाता है


(a) आई. वी. मार्ग द्वारा (By IV)


(b) आई.एम. द्वारा (By IM)


(c) अधस्तवचीय द्वारा (By subcutaneous)


(d) इन्ट्राडर्मल द्वारा (By intradermal)


उत्तर (c) अधस्तवचीय द्वारा (By subcutaneous)


Q.19. जन्म के समय नवजात शिशु का वजन 2500 ग्राम

से कम होने को कहते हैं


(a) प्री टर्म (Pre term)


(b) एल.बी. डब्लू (LBW)


(c) तिथि के लिए बड़े (Large for date)


(d) पोस्ट टर्म (Post term)


उत्तर    (b) एल.बी. डब्लू (LBW)


Q.20. नवजात शिशु में हीमोग्लोबिन की सामान्य मात्रा होती है


(a) 12 gm%


(b) 10 gm%


(c) 18gm% 


(d) 20 gm%


उत्तर.      (c) 18gm%


Q. 21. बी.सी.जी. टीके की मात्रा है।


(a) 0.1ml


(b) 0.3ml


(c) 0.5ml


 (d) 2ml


उत्तर (a) 0.1ml


Q.22. फूले जठरनिर्गम संकीर्णता (pyloric stenosis)

का मुख्य नैदानिक लक्षण है


(a) वमन (vomiting)


(b) दस्त (Diarrhoea)


(c) खाने के बाद दूर गिरने वाली वमन (Projectile vomiting after feeding)


(d) उदर में दद (Abdominal pain)


उत्तर (c) खाने के बाद दूर गिरने वाली वमन (Projectile

vomiting after feeding)


Q.23. फीमोसिस का सर्जिकल प्रबंधन क्या है


(a) ओरचीक्टमी (Orchiectomy)


(b) ओरकियोपेक्सी (Orchiopexy)


(c) नेफ्रेक्टामी (Nephrectomy)


(d) सरकमसीजन (Circumcision)


उत्तर (d) सरकमसीजन (Circumcision)


Q.24. भोजन के अलावा अन्य वस्तुओं को खाने की

इच्छा |


(a) पिका (Pica)


(b) टिक्स (Tics)


(c) फोबिया (Phobia)


(d) एनक्रोप्रेसिस (Encopresis)


उत्तर (a) पिका (Pica)


Q.25. कौन सी दवाई टी. बी. नाशक नहीं है


(a) आई.एन.एच. (I.N.H.)


(b) रिफामपोसिन (Rifampicin) 


(c) एथामबूटोल (Ethambutol)


(d) रानीटिडीन (Ranitidine)


उत्तर (d) रानीटिडीन (Ranitidine)


Q.26. चिकनपॉक्स का कारण है


(a) वेरीसेल्ला जोस्टर विषाणु (Varicella zoster virus)


(b) रूबेला विषाणु (Rubella virus)


(c) बोरडिटेल्ला (Bordetella)


(d) कोरीनिबैक्टीरियम (Corynebacterium) 


उत्तर:- (a) वेरीसेल्ला जोस्टर विषाणु (Varicella zoster virus)


Q.27. बच्चे में जन्म के समय के वजन से दो गुना वजन

हो जाता है।


(a) पांचवें महीने पर (5th month)


(b) आठवें महीने पर (8th month)


(c) दसवें महीने पर ( 10th month)


(d) दूसरे महीने पर (2nd month)


उत्तर. (a) पांचवें महीने पर ( 5th month)


Q.28. दो फ्रन्टल हड्डियों के बीच में उपस्थित स्यूचर है 


(a) कोरोनल (Coronal)


(b) सजिटल (Sagittal)


(c) लांबोइडल (Lamboidal)


(d) फ्रन्टल (Frontal)


उत्तर:- (a) कोरोनल (Coronal)


Q.29. जन्म के समय बच्चे की औसत लंबाई होती है।


(a) 40 cm


(b) 60 cm


(c) 100 cm


(d) 50cm


उत्तर (d) 50cm


Q.30. चीज के समान पदार्थ जो नवजात शिशु की त्वचा

पर पाया जाता है।


(a) भ्रूणस्नेह ( Vernix caseosa)


(b) गर्भलोम (Lanugo)


(c) कोलस्ट्रम ( Colustrum)


(d) मिकोनियम (Meconium)


उत्तर (a) भ्रूणस्नेह (Vernix caseosa)


Q.31.वृषणों का वृषण कोष में न पाया (undescended testis) कहलाता है 


(a) एपिस्पेडियास (Epispadias)


(b) अधोमूत्रमार्गता (Hypospadias)


(c) क्रीप्टोरकीडीसम (Cryptorchidism) 


(d) फाइमोसिस (Phimosis) 


उत्तर (c) क्रीप्टोरकीडीसम (Cryptorchidism)


 Q.32. नाक से रक्त आने को कहते हैं।


(a) एपीस्टाक्सीस (Epistaxis) 


(b) ब्रोंकाइटिस (Bronchitis)


(c) मलीना (Malena) 


(d) हेमाटमेसीस (Hematemesis)


उत्तर. :- (a) एपीस्टाक्सीस (Epistaxis)


Q.33. विटामिन ए की कमी से होता है


(a) रतौधी (Night blindness)


(b) स्कर्वी (Scurvy)


(c) बेरी-बेरी (Beriberi)


(d) रीकेट्स (Rickets)


उत्तर (a) रतौंधी (Night blindness)


Q.34. जन्मजात बीमारी का एक उदाहरण है


(a) पीलिया (Jaundice)


(b) डेंगू ज्वर (Dengue fever) 


(c) मलेरिया (Malaria)


(d) स्पाइना बाईफिडा (Spina bifida)


उत्तर (d) स्पाइना बाईफिडा (Spina bifida)


Q.35. एड्स का कीटाणु होता है


(a) एच.आई.वी. (H.I.V.)


(b) ट्रीपोनिमा (Treponema)


(c) बैसीलाई (Bacilli)


(d) विब्रीओ (Vibrio)


उत्तर (a) एच.आई.वी. (H.I.V.) 


Q.36. बच्चे को एकमात्र स्तनपान कब तक देना चाहिए


(a) 6 हफ्ते (6 weeks)


(b) 6 महीने ( 6 months) 


(c) 8 महीने ( 8 months)


(d) 1 वर्ष (1year)


उत्तर (b) 6 महीने ( 6 months)


Q.37. 100 मिली मां के दूध से कितनी कैलोरी मिलती है।


(a) 66 cal


(b) 36 cal


(c) 100 cal 


(d) 5cal


उत्तर (a) 66cal


Q.38. फुफ्फुस गुहा में पीव (pus in the pleural cavity) होने को कहते हैं


(a) एटलेक्टासिस (Atelectasis)


(b) एम्फायसीमा (Emphysema)


(c) एम्पाइमा (Empyema )


(d) निमोनिया (Pneumonia)


उत्तर  (c) एम्पाइमा (Empyema)


 Q.39. नियोनेटल हायपोग्लायसीमिया (neonatal hypoglycaemia) के इलाज में प्रयोग होता है


(a) नार्मल सलाइन (Normal saline)


(b) 10% डेक्सट्रोज ( 10% dextrose)


(c) इंसुलिन (Insulin)


(d) स्ट्राइल वाटर (Sterile water)


उत्तर :-  (b) 10% डेक्सट्रोज (10% dextrose)


Q.40. 250 मिली एसोलेट पी 5 घंटे के अंदर देने के लिये डॉक्टर ने आदेश दिया है। एक मि.ली. में 60 ड्रॉप्स हैं तो इसका फ्लो रेट कितना होना चाहिए।


(a) 50 drops/minute


(b) 15 drops/minute


(c) 25 drops / minute


(d) 30 drops/minute 


उत्तर :- (a) 50 drops/minute


Q.41. एसकेरिएसिस होता है


(a) राउण्ड वार्म से (Ringworm)


(b) पिनवार्म से (Pinworm) 


(c) हुकवार्म से (Hookworm)


(d) टेपवार्म से (Tapeworm)


उत्तर  (a) राउण्ड वार्म से (Ringworm)


 Q.42. कमी जिससे हीमोफीलिया ए होता है


(a) Factor IX


(b) Factor X


(c) Factor VIII 


(d) Factor IV


उत्तर    (c) Factor VIII 


Q.43. मेरुदण्ड की पीछे की ओर वाली वक्रता को कहते हैं।


(a) स्कोलिओसिस (Scoliosis)


(b) कायफोसिस (Kyphosis)


(c) लार्डोसिस (Lordosis)


(d) ऑस्टियोमलेशिया (Osteomalacia) 


उत्तर (c) लार्डोसिस (Lordosis)


Q.44.विल्मस ट्यूमर संबंधित होता है।


(a) हृदय से (Heart)


(b) यकृत से (Liver)


(c) मस्तिष्क से (Brain)


(d) गुर्दा से (Kidney)


उत्तर (d) गुर्दा से (Kidney)


Q.45, मोरो रिफलैक्स समाप्त होता है


(a) 1 वर्ष


(b) 8-9 महीने


(c) 5-6 महीने


(d) 3-4 महीने


उत्तर (d) 3-4 महीने


Q.46. पोस्टीरियर फोन्टनेला का आकार होता है.


(a) डाइमण्ड (Diamond)


 (b) त्रिकोण (Triangular)


(c) विकर्ण (Diagonal)


(d) अण्डाकार (Oval)


उत्तर (b) त्रिकोण (Triangular)


Q.47.ओरल थ्रश का कारण है


(a) जीवाणु (Bacteria)


(b) फफूँद (Fungus)


(c) विषाणु (Virus)


(d) रिक्टसोया (Ricketsia)


उत्तर:- (b) फफूँद ( Fungus)


Q.48. बच्चों में प्रोटीन की कमी से होता है।


(a) मलेरिया (Malaria)


(b) रतौंधी (Night blindness)


(c) स्कर्वी (Scurvy)


 (d) कोशियोरकर (Kwashiorkor)


उत्तर  (d) कोशियोरकर (Kwashiorkor)


Q.49. मस्तिष्क के प्रवाह को कहते हैं


(a) नेफ्राइटिस (Nephritis)


(b) मिनेनजायटिस (Meningitis)


(c) एन्सेफेलाइटिस (Encephalitis)


(d) सिस्टाइटिस (Cystitis)


उत्तर (c) एन्सेफेलाइटिस (Encephalitis)


Q.50. मेरुदण्ड की मध्यरेखा से बगल की ओर वक्रता

को कहते हैं


(a) स्कोलियोसिस (Scoliosis)


(b) लॉर्डोसिस (Lordosis)


(c) कायफोसिस (Kyphosis)


(d) आर्थ्रोइटिस (Arthritis)


 उत्तर:- (a) स्कोलियोसिस (Scoliosis)


Q.51. यह एक कुनिर्माण होता है जिसमें मूत्रमार्ग की

नलिका शिश्न की निचली सतह पर खुलती है।


(a) एपिस्पेडियस (Epispadias)


(b) हाइपोस्पेडिएस (Hypospadias)


(c) फीमोसिस (Phimosis) 


(d) फिस्टुला (Fistula)


उत्तर   (b) हाइपोस्पेडिएस (Hypospadias)


 Q.52. मां के स्तन में दूध बनने के लिए हॉर्मोन सहायता करता है


(a) प्रोलेक्टिन (Prolactin)


(b) ऑक्सीटोसिन (Oxytocin)


 (c) थाईरोक्सिन (Thyroxine)


(d) इन्सुलिन (Insulin)


उत्तर. (a) प्रोलेक्टिन (Prolactin) 


Q.53. 37 सप्ताह पूरा होने से पूर्व होने वाले शिशु को कहते हैं


(a) प्री टर्म शिशु (Pre term baby)


(b) पोस्ट टर्म शिशु (Post term baby)


(c) कम जन्म वजन वाले शिशु (Low birth weight baby)


(d) सामान्य शिशु (Normal baby)


उत्तर (a) प्री टर्म शिशु (Pre term baby)


Q.54.पैर का वह विकार जिसमें चलते समय पंजा (fore

foot) धरातल से ऊपर और ऐड़ी धरातल पर होती

है।


(a) Talipes varus


(b) Talipes calcaneus


(c) Talipesequinus


(d) Talipes valgus


उत्तर (b) Talipes calcaneus


Q.55. Dapsone औषधि से किस रोग की चिकित्सा की

जाती है


(a) Diarrhoea


(b) Tuberculosis


(c) Measles


(d) Leprosy


उत्तर.     (d) Leprosy


Q.56. थ्रश रोग (thrush disease) की चिकित्सा में

प्रयुक्त औषधि है


(a) Rifampicin


(b) Nystatin


(c) Paracetamol 


(d) Imipramine


उत्तर.  (b) Nystatin


Q.57. निम्नन में से कौन-सा प्रतिवर्त (reflex) शिशु (infant) में नहीं पाया जाता है।


(a) Patellar reflex


(b) Moro's reflex


(c) Rooting reflex


(d) Sucking Reflex


उत्तर  (a) Patellar reflex


Q.58. अपगार स्कोर का आधार है


(a) श्वसन दर


(b) मांसपेशी तान्यता


(c) त्वचा रंग


(d) उपरोक्त सभी


उत्तर  (d) उपरोक्त सभी


Q.59. Neonatal jaundice के उपचार हेतु किस रंग के प्रकाश का उपयोग किया जाता है।


(a) लाल प्रकाश


(b) नीला प्रकाश


(c) बैंगनी प्रकाश


(d) पीला प्रकाश


उत्तर  :- (b) नीला प्रकाश


Q.60. हाइड्रोसिफेलस में skull percussion करने पर

आवाज सुनायी देती है


(a) फूटे घड़े जैसी


(b) हँसने जैसी


(c) कम्पन जैसी


(d) बुलबुले जैसी


उत्तर (a) फूटे घड़े जैसी


Q.61. नवजात में RBC का जीवनकाल होता है


(a) 120-140 दिन


(b) 200 दिन


(c) 60 to 80 दिन


(d) 40 दिन


उत्तर :- (c) 60 to 80 दिन


Q.62. बच्चों की टॉयलेट ट्रेनिंग हेतु उपयुक्त समय है


(a) 0-1year of age


(b) 6 months of age


(c) 1-3 years of age


(d) 3 to 6 years of age


उत्तर (c) 1-3years of age


Q.63. पीलिया (jaundice) का दूसरा नाम है


(a) Icterus


(b) Hyperbilirubinaemia


(c) (a) एवं (b) दोनों


(d) इनमें से कोई नहीं


उत्तर (c) (a) एवं (b) दोनों


Q.64.Widal परीक्षण कराना चाहिए


(a) ज्वर आने के तुरन्त बाद


(b) ज्वर आने के 7 दिन बाद


(c) ज्वर आने से पहले


(d) ज्वर समाप्त होने पर


उत्तर (b) ज्वर आने के 7 दिन बाद 


GNM Second Year Objective, Child Health Nursing Important Multiple choice questions, Nursing Prepration Hindi Objectives, Child Health Nursing Objective Questions, 60+ Important Questions Objectives MCQ Child Health Nursing.