GNM First Year & Second Year, Immunity and it's Types

 GNM First & Second Year. GNM Nursing First Year Notes, GNM Second Year Important Questions. GNM nursing Important Questions Answers PDF download. GNM Hindi Notes nursing.

Microbiology Questions Answers About Immunity and it's Types. Second year Medical Surgical Nursing Immunity and it's types Questions.


Q. रोग प्रतिरोधक क्षमता या प्रतिरक्षा किसे कहते हैं? इसके उद्देश्य लिखिए।

What is immunity ? Write its objectives.


उत्तर- प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) - प्रतिरक्षा से तात्पर्य उस प्रतिरोधक क्षमता से है जिसका काम बाह्य रोग उत्पन्न करने वाले सूक्ष्म जीवों को शरीर में प्रवेश करने से रोकना या उन्हें मारना होता है। 

प्रतिरोधक क्षमता रोग विशेष से व्यक्ति को सुरक्षित करती है। 

यह एक ऐसी विधि है, जिसके द्वारा किसी व्यक्ति में किसी विशेष संक्रामक रोग के विपरीत कृत्रिम सुरक्षा उत्पन्न की जा सकती है इसे ही रोग प्रतिरक्षण कहते हैं। 

रोग प्रतिरक्षण के उद्देश्य (Objectives of Immunity) - 

रोग प्रतिरक्षण के प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित हैं-


1. विभिन्न प्रकार के रोगों से संक्रमित होने से पूर्व ही बच्चों को रोगों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए।


2. मानव के स्वास्थ्य स्तर में वृद्धि करना।


3. बच्चों में मृत्युदर को कम करने के लिए।


4. संक्रामक रोगों की रोकथाम करने के लिए।


5. नागरिकों की आयु-दर एवं स्वास्थ्य स्तर में वृद्धि करने हेतू


प्रश्न . प्रतिरक्षा के प्रकारों का वर्णन कीजिए।

Describe the types of immunity.


उत्तर- रोग सुरक्षा या प्रतिरक्षा के प्रकार (Types of immunity) - प्रतिरक्षा दो प्रकार की होती है-

A. स्वाभाविक या प्राकृतिक रोगक्षमता (Innate or natural immunity) 

B. उपार्जित रोगक्षमता (Acquired Immunity)


A. स्वाभाविक या प्राकृतिक रोग क्षमता (Natural or Innate Immunity) - 

वह प्रतिरक्षा जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक स्वतः पहुँचती है, प्राकृतिक प्रतिरक्षा कहलाती है। 

यह दो प्रकार की होती है- 


1. स्पेसिफिक प्रतिरक्षा (Specific Immunity) - यह प्रतिरक्षा किसी निर्धारित रोग के विरूद्ध कार्य करती है।


2. नॉन स्पेसिफिक प्रतिरक्षा (Non Specific Immunity ) – यह प्रतिरक्षा एक से अधिक सूक्ष्म जीवाणुओं के विरुद्ध कार्य करती है।

 यह प्रतिरक्षा सभी स्तनवर्ग के प्राणियों में पायी जाती है।


B. उपार्जित रोग क्षमता (Acquired Immunity)

यह जन्म के बाद उत्पन्न होने वाली रोग क्षमता होती है तथा सक्रिय (active) और निष्क्रिय (Passive) 

दो प्रकार की होती है। - 


1. सक्रिय रोग क्षमता (Active Immunity) - सक्रिय रोग क्षमता का अर्थ होता हैं कि व्यक्ति में किसी एन्टिजन के प्रति अनुक्रिया हुई और उसमें उसकी अपनी एंटीबॉडी (antibodies) उत्पन्न हो जाती है। 

उपार्जित इम्युनिटी किसी विशिष्ट एन्टिजन के प्रति होती है यह भी दो प्रकार की होती है


(a) अप्राकृतिक रूप से उपार्जित (Artifically acquired) - इस प्रकार की प्रतिरक्षा टीकाकरण के परिणामस्वरूप विकसित होती है जैसे- टायफाइड, पोलियो आदि रोग में वैक्सीन के द्वारा विकसित होती है।


(b) प्राकृतिक रूप से उपार्जित (Naturally acquired) - इस प्रकार की प्रतिरक्षा शरीर में किसी रोग के आक्रमण के उपरांत स्वयं ही विकसित हो जाती है।

 जैसे-मीजेल्स (Measles), डिप्थीरिया (Diphtheria) आदि। रोग के उपरांत शरीर स्वयं उनसे लड़ने की शक्ति को अर्जित कर लेता है।


2. निष्क्रिय उपार्जित प्रतिरक्षा (Passive acquired immunity) - एक व्यक्ति में उत्पन्न एण्टिबॉडी (antibody) को बीमारी के प्रति सुरक्षा करने के लिए दूसरे व्यक्ति में स्थानांतरित किए जाने को निष्क्रिय प्रतिरक्षा कहते हैं। 

इस प्रकार की प्रतिरक्षा कम समय के लिए होती है। इसको निम्न प्रकार से उपार्जित किया जा सकता है-


(a) जन्मजात (Congenital)

(b) प्रति सीरम का इंजेक्शन (Antiserum Injection)

(c) गामा ग्लोबुलिन (Gammaglobulin) 


GNM Second Year and first year Immunity Questions Answers GNM First and Second Year In Hindi. GNM nursing Immunity Notes In Hindi. 


PDF Download :- Click Here