GNM First Year - Community Health Nursing -I || Janani Suraksha Yojana, Permanent Contraceptive methods, UNICEF

 GNM First Year - Community Health Nursing -I || GNM first year Hindi Notes - Community Health Nursing -I Hindi Notes .

आज यहां आप सभी के लिए महत्त्वपूर्ण प्रशन लेकर आए हैं जो कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग से हैं। जिसमे जननी सुरक्षा योजना, यूनिसेफ और  गर्भ निरोधक के स्थाई विधि के बारे में चर्चा किया गया हैं। तो चलिए देखते हैं। 


Q. United Nations International Child Emergency Fund (UNICEF) 

संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) एक विशेष संस्था है इसकी स्थापना 1946 में संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में धुरी राष्ट्रों के बदले की कार्यवाही से बच्चों के पुर्नवास पर मंथन द्वारा की गई।

 1953 में इसमें से emergency function को समाप्त कर इसका नाम U.N. Children's Fund कर दिया गया। 

भारत में क्षेत्रीय मुख्यालय नई दिल्ली में है, जिसके सदस्य अफगानिस्तान, श्रीलंका, भारत, मंगोलिया, नेपाल, मालदीव हैं। 

यूनिसेफ का संचालन 30 सदस्य कार्य मंडल द्वारा किया जाता है। इसका प्रमुख मुख्यालय न्यूयार्क, अमेरिका में स्थित है।


UNICEF के कार्य-


1. शिशु स्वास्थ्य के लिए कार्य करना, जैसे- टीकाकरण, परिवार कल्याण स्वास्थ्य सुविधाएं ।


2. शिशु पोषण, जैसे- विटामिन A देना, कुपोषण रोकना, आयरन की गोली देना, स्कूल शिक्षा उपलब्ध कराना, आदि।


3. परिवार व शिशु कल्याण अभियान में माता-पिता को शिक्षित करना, विज्ञान शिक्षा के स्तर में सुधार करना, डे-केयर सेन्टर चलाना, महिला क्लब, स्वास्थ्य शिक्षा, आदि। 


4. Unesco को सहयोग करना, विज्ञान शिक्षा के स्तर में सुधार, प्रयोगशालाओं में उपकरण, औजार, किताबें, साधन शैक्षणिक संस्थानों को प्रदान करना। दृश्य-श्रव्य आधुनिक समय में Unicef Child Health को और बेहतर करने हेतु एक विशेष अभियान का आयोजन व क्रियान्वयन कर रहा है।


Q. जननी सुरक्षा योजना क्या है?

What is Janani Suraksha Yojana?


उत्तर- जननी सुरक्षा योजना केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना है जोकि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने तथा माता एवं नवजात की बेहतर स्वास्थ्य स्थिति को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से देश में 12 अप्रैल 2005 को प्रारम्भ की गई थी। यह योजना राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत शुरू की गई थी। इस योजना के अन्तर्गत सरकारी अस्पतालों तथा सरकार द्वारा चयनित कुछ निजी अस्पतालों में डिलीवरी करवाने पर प्रसूता को नगद राशि का भुगतान किया जाता है।


जननी सुरक्षा योजना के उद्देश्य-


1. मातृ रुग्णता दर तथा मातृ मृत्यु दर को कम करना।


2. शिशु रुग्णता दर तथा शिशु मृत्यु दर को कम करना ।


3. संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर माता एवं नवजात की बेहतर स्वास्थ्य स्थिति को सुनिश्चित करना ।


4. माता एवं शिशुओं के स्वास्थ्य को बेहतर कर समुदाय एवं राष्ट्र के स्वास्थ्य स्तर में प्रगति करना । 


Q. गर्भनिरोधक की स्थायी विधियों को समझाइए ।

Describe the permanent methods of contraception.


उत्तर- यह गर्भनिरोधक की स्थायी विधियाँ हैं, इन्हें sterilization method भी कहा जाता है। यह पुरुष एवं स्त्री दोनों के लिए होती हैं।


1. नसबंदी (Vasectomy) – यह male sterilization की विधि है जिसमें दोनों vas deferens को काट दिया जाता है एवं काटे हुए सिरों को बाँध दिया जाता है।


लाभ-


1. सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती रहने की आवश्यकता नहीं होती।


2. ट्यूबेक्टोमी की तुलना में इसकी सर्जरी आसान होती है।


3. असफलता दर कम होती है।


4. सर्जरी में खर्च कम होता है।


वर्तमान में इसे NSV (Non-Surgical Vasectomy) कहते हैं, इसमें चीरे (incision) की size बहुत छोटी होती है एवं यह बहुत आसान होती है। वेसक्टोमी के पश्चात् व्यक्ति को कुछ दिन तक भार वाली वस्तु उठाने को मना किया जाता है तथा साइकिल चलाने के लिए भी मना किया जाता है। साथ ही एक माह तक गर्भनिरोधक का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।


2. डिम्बवाही - छेदन ( Tubectomy) – यह स्त्रियों की स्थायी गर्भनिरोधक की सबसे प्रचलित विधि है। इसमें fallopian tubes को सर्जरी द्वारा काट दिया जाता है। इसके लिए निम्न सर्जरी की जाती है-


• लेप्रोटोमी


• मिनी लेप्रोटोमी (मिनी लेप)


• लेप्रोस्कोपिक स्टेरिलाइजेशन


लेप्रोस्कोपिक स्टेरिलाइजेशन में लेप्रोस्कोप की सहायता से दोनों fallopian tubes पर metal ring कस दी जाती है जिससे ovum गर्भाशय (uterus) केविटी में नहीं आ पाता है, इसे आवश्यकता होने पर पुनः अलग किया जा सकता है, जबकि लेप्रोटोमी एवं मिनी लेप में फैलोपियन ट्यूब का एक भाग काट कर हटा दिया जाता है। अतः इसमें पुनः गर्भधारण की संभावना नगण्य होती है।


लाभ- ट्यूबेक्टोमी गर्भनिरोधन की स्थायी एवं सरल विधि है।


जटिलताएं प्राय: ट्यूबेक्टोमी सामान्य होती है, परन्तु कभी-कभी इसमें कुछ जटिलताएं उत्पन्न हो जाती हैं जैसे- संक्रमण, - मनोवैज्ञानिक असंतुलन, मोटापा, dysmenorrhoea, menstrual abnormalities आदि।


GNM nursing first year hindi Notes, GNM Notes Hindi GNM, GNM nursing, GNM first year, GNM nursing Hindi Notes Pdf, GNM community health nursing Hindi pdf, GNM first year community health nursing -1 Hundi PDF.


Click Here :- PDF download