GNM 2nd Year - Child Health & Mental Health Nursing Objectives Part 02 - 80+ Objectives Questions

 GNM Second Year Child Health Nursing And Mental Health Nursing Objective Questions 02 - Nursing Objective Questions


जो लोग इससे पहले वाला पोस्ट को नहीं देखे हैं तो उनको इससे पहले ओ वाला पोस्ट जरूर देखना चाहिए जो आप सभी को GNM 2nd Year Objectives में मिल जायेगा पोस्ट किया हूं । ये नीचे 80+ प्रशन जो दिया है ये दूसरा भाग हैं। तो चलिए देखते हैं। 


 Q.45 टेटनस नीयोनाटोरम कीटाणु से होता है।


उत्तर Clostridium tetani


Q.46 Mongolian baby नाम से भी........जाना जाता है।


उत्तर Down Syndromes


Q.47 Anterior Fontanelle महीने तक पूर्ण रूप से बन्द हो जाना चाहिये।


उत्तर 18 


Q.48 Diphtheria की रोकथाम........से की जाती है।


उत्तर DPT के टीके 


Q.49 बच्चे का पहला अस्थायी दाँत ...............माह में निकलता है।


उत्तर 6 से 8


Q.50 PEM का पूर्ण रूप.... है ।


उत्तर Protein Energy Malnutrition


Q.51 2.5 कि.ग्रा. भार से कम जन्मे बालक को.........कहते हैं।


उत्तर_LBW (Low birth weight) Baby


Q.52 छ: माह तक शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार........होता है।


उत्तर माँ का दूध


Q.53 APGAR स्कोर को वर्ष.........में विकसित किया गया।


उत्तर 1952


Q.54 स्तनपान कराने वाली माताओं में...........खतरा कम होता है।


उत्तर स्तन कैंसर


Q.55 Hepatitis B का उद्भवन काल........तक है।


उत्तर 2 से 5 माह


Q.56 Diphtheria का रोग .,..........जीवाणु के कारण होता 

है।


Corynebacterium diphtheriae 


Q.57 Low birth weight शिशुओं की देखभाल तकनीक ......... है। 

उत्तर Kangaroo Mother Care:


Q.58 Reproductive and Child Health (RCH) कार्यक्रम सन् ......... में प्रारम्भ हुआ।


उत्तर 1997


Q.59 Schick test द्वारा ............. रोग का परीक्षण किया जाता है।


उत्तर Diphtheria


Q.60 जन्म के बाद शिशु के शरीर का रंग नीला पड़ने से ..........रोग होने का संकेत मिलता है।

उत्तर Tetralogy of Fallot


Q.61 नवजात शिशु पीलिया (Neonatal jaundice) की चिकित्सा............. से की जाती है।


उत्तर फोटोथैरेपी


Q.62 जलशीर्ष (Hydrocephalus) में शिशु का सिर............हो जाता है।


उत्तर बड़ा


Q.63 मल के साथ रक्त आने के लक्षण को ............. कहते हैं।


उत्तर Malena


Q.64 बच्चों में सूखा रोग (marasmus)........कुपोषण से होता है।


उत्तर Protein - Energy


Q.65 बच्चों में बैरी-बैरी रोग.......... विटामिन की कमी से होता है।


उत्तर B-1 (Thiamine)


Q.66 माँ के दूध में जीवाणुओं की वृद्धि रोकने वाला पदार्थ........होता है।


उत्तर Lactoferrin


Q.67 Caput Succedaneum रोग शिशु के........में पाया जाता है।


Scalp


Q.68 जलशीर्ष (Hydrocephalus) के surgical treatment में ......... लगाया जाता है।


उत्तर Shunt


Q.69 हिर्शप्रन्गस रोग को...........भी कहते हैं।


उत्तर Congenital megacolon


Q.70 काली खाँसी (Whooping cough) का रोग........जीवाणु से होता है।

उत्तर Bordetella purtussis


Q.71 मियादी बुखार (Typhoid fever) बच्चों में........ नामक जीवाणु से होता है।


उत्तर Salmonella typhi


Q.72 विटामिन-सी का दूसरा नाम है |


उत्तर Ascorbic acid


Q.73 विटामिन बी-12 की कमी से होने वाली रक्ताल्पता को...........कहते हैं।


उत्तर Megaloblastic anaemia


Q.74 Pulse polio टीकाकरण भारत में सन्...........में प्रारम्भ हुआ।


उत्तर 1995


Q.75 अधिकतर वैक्सीन का भण्डारण...........ताप पर करते हैं।


उत्तर 2°C से 8°C


Q.76 जन्म के बाद फेफड़ों में फैलाव न होना ..........कहलाता है।


उत्तर Atelectasis


Q.77 बच्चों में मोरो रिफ्लेक्स.......होता है।


उत्तर 3-4 months


Q.78 एम.एम.आर. (M.M.R.) का टीका...........की उम्र में दिया जाता है।


उत्तर 18 महीने


Q.79 Measles में दिखाई देने वाले नैदानिक चिन्ह........... हैं।


उत्तर Koplik spot


Q.80 नवजात में पाये जाने वाले तीन प्रतिवर्त (reflex)...........हैं।


उत्तर Rooting, sucking, moro


Q.81DPT Vaccine तीन बीमारियों........ बचाता है।


उत्तर Diphtheria, Pertussis, Tetanus


Q.82 निर्जलीकरण (dehydration) से बचाने के लिए


बच्चों को ........ देते हैं।


उत्तर ORS


Q.83 Pneumonia.........नामक कीटाणु से फैलता है।


उत्तर Diplococcus pneumonia


Q.84 मीजल्स में मुँह के गाल के अन्दर के भाग में..........दिखाई देती है।


उत्तर Koplik Spots


Q.85 जर्मन मीसल्स का दूसरा नाम..........है।


उत्तर Rubella


Q.43. E.C.T..........पर लगाई जाती है।


उत्तर Temporal Lobe


Q.44. विचित्र चेहरे बनाना......... कहा जाता हैं।


उत्तर Grimacing


Q.45. Lunatic Asylum को ही...........कहा जाता है।


उत्तर Mental Hospital


Q.46. NDPS Act वर्ष........ लागू किया गया।


उत्तर 1985


Q.47. Therapeutic NPR........और....... के बीच संबंध होता है।


उत्तर नर्स / रोगी


Q.48. व्यक्ति के द्वारा उग्र होकर स्वयं को मारने की कोशिश.......कहलाती है।


 उत्तर आत्महत्या (Sucide) ' 


Q.49. E.C.T. का समय......होता है।


उत्तर 0.1 से 1 सैकेण्ड


Q.50. अंधेरे से डर लगना ............कहलाता है।


उत्तर Nyctophobia


Q.51. अजनबी से डर लगना......... कहलाता।


उत्तर Xenophobia


Q.52. Indian Lunacy Act वर्ष............बनाया गया।


उत्तर 1912


Q.53. वर्ष 1987 में..........एक्ट संसद द्वारा.पारित किया गया।


उत्तर न्यू मैन्टल हैल्थ


Q.54. E.C.T.........तथा......... के रोगी को नहीं देनी चाहिए।


उत्तर कैंसर / उच्च रक्तचाप


Q.55. व्यक्तित्व का वह भाग जहाँ आदर्श स्थापित होते हैं........कहलाता है।


उत्तर Superego


Q.56. वह अवस्था है जिसमें व्यक्ति स्वयं तथा वातावरण

के प्रति जागरूक रहता है.............कहलाती है।


उत्तर चेतनावस्था (Consciousness)


Q.57. नर्स को रोगी की बातों को..........रखना चाहिए।


उत्तर गोपनीय


Q.58. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day)...........को मनाया जाता है।


उत्तर 10 अक्टूबर


Q.59. Message को प्राप्त करने वाला..........कहलाता है।


उत्तर प्राप्तकर्ता (Receiver)


Q.60. रोगी को प्रसन्नता एवं आनन्द देने वाली सभी गतिविधियों में दिलचस्पी न होने को........... कहते है।


उत्तर Anhedonia


Q.61. कैटाटोनिक.......प्रकार की होती है।


उत्तर Schizophrenia


Q.62. Jung के अनुसार व्यक्तित्व को दो भागों में बांटा जाता

.......तथा.......है।


उत्तर :- Introvert / Extrovert


Q.63............'व्यक्ति के गुणों का एक समूह है, जो उसे विशिष्टता प्रदान करता है।


उत्तर व्यक्तित्व (Personality)


Q.64. भूख लगने पर भी भोजन अस्वीकार करना..... कहलाता है।


उत्तर एनोरेक्सिया नर्वोसा (Anorexia nervosa)


Q.65. मिर्गी को........तथा........के नाम से भी जाना जाता है।


उत्तर seizures / fits


Q.66. डिप्रेशन के उपचार हेतु 1937 में प्रारम्भ की गई therapy ........... " है।

उत्तर Electroconvulsive therapy


Q.67. सामान्य से अधिक खाना........... के रूप में जाना जाता है। 


उत्तर Bulimia Nervosa


Q.68. रक्त से भय को........कहते हैं।


उत्तर Hemophobia


Q.69. अंधेरे के डर को कहा............ जाता है-


उत्तर Nyctophobia

Q.70. स्वाद के भ्रम (taste hallucination) को......... कहते हैं।


उत्तर Gustatory hallucinations


Q.71. महिला में समलैंगिकता को करार दिया है...........


उत्तर Lesbian


Q.72. पूर्ण वाक भाव (complete absence of (speech) कहलाता है..........


उत्तर Mutism

Q.73............. एक विकार है जिसमें रोगी नींद के दौरान चलता है और सभी गतिविधियाँ करता है।


उत्तर नींद में चलना

Q.74. Imipramine........रोगी की प्रथम औषधि है।


उत्तर Antidepressant


Q.75. नींद में चलने को.............कहा जाता है।


उत्तर Somnambulism


Q.76. दूसरों के द्वारा की गई गतिविधियों की नकल को बारम्बारता करने को........ कहते हैं


उत्तर Echopraxia


Q.77. झूठे स्थिर विश्वास को कहते हैं

उत्तर Delusion

Q.78. किसी व्यक्ति द्वारा अपने शारीरिक स्वास्थ्य पर अत्यधिक ध्यान देना............कहलाता है।

उत्तर Hypochondriasis


Q.79. पदार्थ की अनुपस्थिति में रोगी उसकी दुर्गन्ध का अनुभव करता है, इसे..........'कहते हैं।


उत्तर Olfactory Hallucination


Q.80. विशिष्ट वस्तु या स्थिति के प्रति अतार्किक भय (irrational fear of specific object or situation) .........कहते हैं।


उत्तर Specific Phobia


Q.81. भव्यता के भ्रम (Delusion of grandeur)..........के रूप में भी जाना जाता है।

उत्तर Grandiose Delusion


 Q. 82. निषेध का भ्रम ( delusion of negation)..........भी कहा जाता है।


उत्तर Cotard Delusion 


Q.83. ..........एक अतिरिक्त गुणसूत्र कारण हो सकता है। 


उत्तर Down Syndrome


Q.84............एक व्यवहार थैरेपी है जो शराब deaddition चिकित्सा के लिए इस्तेमाल किया।


उत्तर Aversion therapy


Q.85. Organic Mental Disorder में शामिल हैं। Delirium और ......


उत्तर Dementia


Q.86. शादी का डर...........कहा जाता है।


उत्तर Gamophobia


Q.87. मांसपेशियों के छोटे समूह का बार-बार अनैच्छिक संकुचन............है।


उत्तर Dystonia


Q.87. ईसीटी की मुख्य कॉन्ट्राइंडिकेसन.......... है।

उत्तर Fracture 


GNM Second Year Objectives Questions, Child Health Nursing Important Objectives, Mental Health Nursing Important Objectives, Objective Questions GNM Second Year Nursing Notes PDF Hindi books, Important Objectives For Nursing Students.


Click Here :- Download PDF