Medical Surgical Nursing-I, COPD और T.B - GNM Second Year

 GNM Second year Notes Hindi Me, GNM Nursing Second Year Medical Surgical Nursing-I Notes . Nursing GNM Nursing Tuberculosis PDF In Hindi. COPD ( Chronic Obstructive Pulmonary Disease) Notes In Hindi. 

Subject :- Medical Surgical Nursing-I


Q. क्षय रोग अथवा तपेदिक अथवा टी.बी. क्या है?

इसके कारण, लक्षण, निदान, जटिलताएं, उपचार एवं नर्सिंग प्रबंधन लिखिए।

What is pulmonary tuberculosis or T.B.?

Write its causes, symptoms, diagnosis, complications, treatment and nursing management.


उत्तर- क्षय रोग अथवा तपेदिक अथवा टी.बी. क्षय रोग एक संक्रामक रोग है जो माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस जीवाणु द्वारा फैलता है एवं मुख्य रूप से व्यक्ति के फफड़ों को प्रभावित करता है।


कारण (Causes) -


1. Mycobacterium tuberculi बैक्टीरिया

2. गरीबी (Poverty)


3. कुपोषण (Malnutrition)


4. साक्षरता की कमी (Lack of education)


5. पर्यावरणीय अस्वच्छता (Unhygienic condition)


6. अत्यधिक भीड़-भाड़ (Over crowding)


7. परिवार में किसी को टी. बी. होना


8. धूम्रपान (Smoking)


9. शराब पीना (Alcoholism) आदि

संचार के तरीके (Mode of Transmission) -

 यह मुख्य रूप से बिन्दुक संक्रमण (droplet infection) द्वारा फैलता है।

 पोजीटिव रोगी के खाँसने, छींकने, थूकने, बोलने के द्वारा सामान्य व्यक्ति के inhale करने पर वह भी संक्रमित हो जाता है।


लक्षण (Symptoms) - -


1. लम्बे समय से खाँसी रहना (Chronic cough)

2. बलगम में रक्त आना (Hemoptysis)

3. रक्ताल्पता (Anaemia)


4. वजन में कमी (Weight loss )


5. बुखार (Fever)


6. चक्कर आना (Dizziness)


7. सीने में दर्द होना (Chest pain)


8. साँस लेने में परेशानी (Dsypnoea)


9. साँस तेज चलना (Tachypnoea)


10. भूख न लगना (Anorexia)


11. रक्त की उल्टी होना (Hemetemosis)


निदान (Diagnosis) -

1. इतिवृत लेना (History collection)


2. शारीरिक परीक्षण (Physical examination)


3. Chest X-ray


4. Mantoux or tuberculin test


5. T.B. PCR test


6. FNACTest


जटिलताएं (Complications) -


1. T.B. का अन्य अंगों में फैलना


2. श्वसन तंत्र का असफल होना


3. खून में कमी


4. मृत्यु 

उपचार (Treatment) - टी.बी. के उपचार हेतु सर्वप्रथम ली जाने वाली दवाईयाँ निम्न हैं- 1. Isoniazid (INH) वयस्क के लिए 600 mg, बच्चों को 10-15mg/kg


2. Rifampicin (R) वयस्क के लिए 450-600mg, बच्चों को 10mg/kg


3. Pyrazinamide (Z) वयस्क के लिए 1500 mg, बच्चों को 30-35 mg/kg


4. Ethambutol (E) वयस्क के लिए 1200 mg, बच्चों को 30mg/kg


5. Streptomycin (S) वयस्क के लिए 750mg, बच्चों को 15mg/kg


6. DOTS therapy, इसका पूरा नाम direct observation treatment short course होता है। इसके अन्तर्गत सभी दवाईयां स्वास्थ्य कार्यकर्ता के प्रत्यक्ष अवलोकन (direct observation) में दी जाती है।


7. टी.बी. को रोकने हेतु सभी नवजात शिशुओं को BCG का टीका अवश्य लगाना चाहिए।


नर्सिंग प्रबंधन (Nursing Management ). -


1. रोगी को शान्त एवं आरामदायक वातावरण प्रदान करें।


2. रोगी से मिलने वालों की संख्या को नियंत्रित करना चाहिए।


3. रोगी को मुख्यत: टी.बी. वार्ड में ही रखना चाहिए।


4. रोगी को रोग फैलने व रोकने सम्बन्धी शिक्षा देनी चाहिए।


5. रोगी को एकान्त प्रदान करना चाहिए।


6. रोगी के अपशिष्ट पदार्थों (waste product) का उचित निस्तारण करना चाहिए।


7. रोगी को दी जाने वाली दवाओं के दुष्प्रभावों का विशेष ध्यान रखना चाहिए ।


8. किसी भी प्रकार की जटिलता या दुष्प्रभाव उत्पन्न होने पर तुरन्त चिकित्सक को सूचित करना चाहिए। 9. रोगी को पर्याप्त मात्रा में पोषण देना चाहिए।


10. रोगी को coughing तथा deep breathing exercise करने के लिए प्रेरित करें।


11. रोगी को diversional therapy प्रदान करें।


12. रोगी एवं उसके परिजनों को स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा प्रदान करें।





प्रश्न . सी.ओ.पी.डी. क्या है? इनके कारण, लक्षण, निदान एवं जटिलताएं लिखिए। 

What is COPD?Write its causes, symptoms, diagnosis and complications. 


 उत्तर- 

COPD (Chronic Obstructive Pulmonary Disease)

यह एक श्वसनीय संबंधी बीमारियों का एक समूह है। यह बीमारी श्वसन प्रक्रिया को बाधित करती है। यह एक प्रगतिशील बीमारी (progressive Disease) हैं


 जिसमे मुख्य रूप से निम्न चार बीमारी शामिल हैं-


अस्थमा (Asthma)

• एम्फाइसीमा (Emphysema)

• ब्रोंकाइटिस (Bronchitis)

ब्रोकीएक्टेसिस (Bronchiectasis)


कारण (Causes) -


1. धूम्रपान (Smoking)


2. तम्बाकू सेवन (Tobacco chewing)


3. एलर्जिक प्रतिक्रिया (Allergic reaction) 4. व्यवसायिक बीमारी (Occupational disease)


5. दीर्घकालीन श्वसनीय संक्रमण (Chronic respiratory infection)


6. वायु प्रदूषण (Air pollution)

7. जेनेटिक कारक (Genetic factor)


लक्षण (Symptoms) -


1. दीर्घकालीन खाँसी रहना (Chronic cough)


2. सांस लेने में परेशानी


3. स्पटम के साथ रक्त आना (Hemoptysis )


4. श्वसन दर धीमी होना (Shortness of breath)


5. शरीर का नीलापन (Cyanosis)


6. बैरल शेप चेस्ट (Barrel shaped chest)


7. बैचेनी, थकान रहना (Restlessness and fatigue)


8. वजन में कमी (Weight loss)


निदान (Diagnosis) -


1. इतिवृत लेना (History taking)


2. शारीरिक परीक्षण (Physical examination)


3. छाती का एक्स-रे (Chest X-ray)


4. PFT (Pulmonary Function Test)

5. ABG (Arterial Blood Gas) analysis


6. कम्प्यूटेड टोमोग्राफी (Computed tomography)


जटिलताएं (Complications) -


1. Respiratory insufficiency


2. Respiratory failure


3. Pulmonary hypertension 


GNM first year Notes Hindi Mein. Chronic obstructive Pulmonary Disease Hindi Notes. GNM Second year Notes Hindi Mein . Medical Surgical Nursing-I notes Hindi. 


PDF Download :- click Here